_______
जसवंतनगर (इटावा)। इलाके के रतनगढ़ गांव के पास स्थित देवीपुरा नगला भारे गांव में कूलर में करंट आने से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
यह घटना रविवार शाम घटित हुई जब शिब्बू पुत्र राजवीर सिंह खेलते में लोहे के बने करंट से चिपक गया । बच्चा अपने नाना सुघर सिंह के घर आया हुआ था। सुघर सिंह सब्जी बेचने का काम करता है। पूरे नगला भारे गांव में शोक की लहर फैल गई। उसकी मां के विलाप को सुन लोग अश्रुपूरित हो गए, क्योंकि शिब्बू उसका इकलौता बेटा था।
____