अखिलेश के आह्वाहन पर “महोला” गांव में आयोजित हुआ पीडीएफ पौधरोपण _____
Madhav SandeshJuly 7, 2024
फोटो:- महोला गांव में पौधरोपण करते प्रदीप आढ़तियां और अन्य लोग
जसवंतनगर /सैफई (इटावा)। रविवार को सैफई इलाके में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर गांव-गांव पीडीएफ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत वैदपुरा और महोला गांव में पूर्व सपा नेता स्वर्गीय अनोखेलाल आढ़तिया और उनकी पत्नी की स्मृति में दर्जनों पीडीएफ पौधे रोपित किए गए।
इस पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रदीप आढ़तिया द्वारा किया गया। उन्होंने बताया है कि अकेले महोला गांव में 50 से ज्यादा गूलर, पोखर, नीम, कंज, जामुन, चितवन, पीपल , कदंब आदि के पौधों का रोपण गांव के स्कूल, तालाब और खुले स्थानों पर किया गया।
साथ ही इन पौधों की रक्षा के लिए अखिलेश यादव के निर्देश पर बैरिकेडिंग भी कराई जाएगी, ताकि पौधे बढ़ सकेऔर सूखकर नष्ट न हों।
पौधारोपण के दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉ कंचन सिंह, रामदास यादव, शिवराम सिंह,आसाराम,श्याम सिंह, गौरव सिंह, हृदय राम, रंजीत सिंह, सर्वेश कुमार, विश्राम सिंह, राम प्रकाश ,भूरे सिंह ,मुकेश यादव और डॉक्टर प्रशांत आदि मौजूद रहे।
___
फोटो:- महोला गांव में पौधरोपण करते प्रदीप आढ़तियां और अन्य लोग
____
Madhav SandeshJuly 7, 2024