_______
जसवंतनगर(इटावा)। दो बाइकों के बीच गुरुवार शाम हुई भिड़ंत में जी मरणासन्न हुए दो युवकों के सैफई पीजीआई में दम तोड़ने से मृतकों की संख्या कुल मिलाकर तीन हो गई।
यहां वेयर हाउस के पास सर्विस रोड पर दो बाइकों की टक्कर में मौके पर ही 52 वर्षीय सुदेश कुमार यादव पुत्र होतीलाल ग्राम निवासी नगला केहरी निवासी की मौत हुई थी।
अपाचे बाइक पर सवार रिश्ते में भाई लगने वाले सिंटू (25 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी नगला अतिराम, थाना करहल व रजनेश (22 वर्ष) पुत्र उम्मेद सिंह निवासी नगला भवानी, थाना करहल, जिला मैनुपरी मरणासन्न हालत में थे।
दोनों घायलो को सीएचसी में ले जाया गया था जहां से पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया था। मध्य रात्रि उपचार के दौरान सिंटू ने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि रजनेश की तड़के सवेरे शुक्रवार को भी मृत्यु हो गई। मृतक सिंटू की शादी तय हो चुकी थी और नवंबर में शादी प्रस्तावित थी।
जसवंत नगर थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का सैफई पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।
*वेदव्रत गुप्ता
_____