खेतों पर जा रही किसान की पत्नी की करंट लगने से मृत्यु
जसवंतनगर (इटावा)। बलरई इलाके के जाखन गांव की रहने वाली एक किसान की 40 वर्षीया पत्नी की रास्ते में टूटे पडे विद्युत के तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखन गांव निवासी शारदा राजपूत की पत्नी रामकुमारी दोपहर में यमुना किनारे स्थित अपने खेतों पर जा रही थीं। अपने घर से वह कुछ दूर ही पहुंची थी कि जमीन पर पड़े करंट युक्त विद्युत तार की चपेट में आकर वह काफी झुलस गई।
सूचना मिलने पर उसके परिजन फौरन ही उसे जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए,जहाँ पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों ने
मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
_____
वेदव्रत गुप्ता