चौधरी सुघरसिंह के बी.फार्मा के रिजल्ट में खुशी और ज़ैनब रहीं टॉपर
*हर बार की तरह इस बार भी सभी उत्तीर्ण

इस परीक्षाफल में प्रथम सेमेस्टर की खुशी शर्मा ने 83.58 प्रतिशत अंक हासिल करके कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जब कि तृतीय सेमेस्टर से जैनब ने 77.3 प्रतिशत अंक प्राप्त करके लगातार अपने तीसरे सेमेस्टर में भी कॉलेज टॉप किया।