समाधान दिवसों में आने वाली शिकायतों का समयबद्धता से निस्तारण हो:डीएम

*जसवंत नगर थाने में समाधान दिवस

  

    जसवंतनगर इटावा। शनिवार को थाना सभागार  में डीएम और एसपी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

    लोक सभा चुनाव के  बाद आयोजित इस तरह के समाधान दिवस में अन्य समाधान दिवसों की अपेक्षा ज्यादा शिकायती पत्र पहचे।
     इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर विवेक जा, थाना प्रभारी कपिल दुबे के  अलावा  तहसील स्तर के अनेक अधिकारी और अपने-अपने हल्का के दरोगा भी मौजूद थे।
    जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि थाना समाधान  दिवसों में आने वाली शिकायतों का निस्तारण पूरी गंभीरता और समयबद्धता से होना चाहिए ।
  उन्होंने कहा कि यदि ऐसी शिकायतों का निस्तारण हो जाता है तो गांव में आपसी विवाद कम होते हैं तथा लोग पुलिस प्रशासन के कार्यों पर प्रश्न चिह्न नहीं लगा पाते हैं।
    बलरई थाना परिसर में भी समाधान दिवस का आयोजन थानाध्यक्ष अमित मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें केवल दो शिकायतें ही आईं। जिम जमीन पर कब्जे और आपसी मारपीट की  शिकायतें थीं।
____

Related Articles

Back to top button