बरसाती रोगों से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन ने कमर कसी

     *एसडीएम ने अफसरों की बैठक ली      *जुलाई में एक महीने तक चलेगा अभियान

फोटो :- बैठक लेते एसडीएम  सत्यमजीत 
  

_______
     जसवंतनगर(इटावा)। बरसात आने और संचारी रोग डेंगू, मलेरिया, हैजा, आदि के फैलने से बचाव के लिए गुरुवार को जसवंत नगर के एसडीएम सत्यम जीत ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के साथ एक बैठक  आयोजित की। 

     बैठक में ऐसे रोगों के प्रभाव और उन्हें रोकने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई  से 31 जुलाई तक चलाने के  लिए कार्योजना पर बल दिया  
      स्वास्थ्य विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।              विशेष अभियान के तहत नगर और ग्रामीण क्षेत्र में एंटी लारवा छिड़काव,फागिंग,नालियों की सफाई आदि का काम तेजी से शुरू करने की अपेक्षा की।
     साथ ही आशा  बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों को मच्छर जनित रोगों के कारकों से जागरुक कराने पर विशेष बल दिया।उनसे बुखार रोगियों और अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों की सूची बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सूचित करने को कहा जाए।
    बैठक में तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ सुशील कुमार,बीडीओ एडीओ पंचायत,ईओ नगर पालिका समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button