जसवंतनगर एसडीएम की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने किया कार्यबहिष्कार

    जसवंतनगर (इटावा)। तहसील बार एसोसिएशन जसवंतनगर, मॉडल तहसील जसवंतनगर में तैनात उप जिलाधिकारी और तहसीलदार के रवैए और कार्यशैली से बेहद आहत हैं।             
     गुरुवार को तहसील में कार्यरत वकीलों ने इन अफसरों के विरुद्ध मीटिंग करते हुए कार्य बहिष्कार किया। 
     एसोसियेशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह एडवोकेट, महामंत्री रामाधार सिंह एडवोकेट तथा मंत्री सौमिल सक्सेना ने एक  विज्ञप्ति में बताया है कि उपजिला अधिकारी जसवंत नगर के न्यायालय में अपील  और नए वाद न  दर्ज होने व प्रारंभिक डिकी के पश्चात कुर्रे की प्रक्रिया के बाबत बाद दर्ज नहीं हो रहे हैं। 
     उप जिला अधिकारी के न्यायालय में पुनर्स्थापना प्रार्थना पत्र व मेडबंदी आदि की पत्रावलियों को दर्ज नहीं किया जा रहा है।
   इसी तरह तहसीलदार के न्यायालय में नए वाद दर्ज न होने, पुनर्स्थापना  प्रार्थना पत्र देने के पश्चात दर्ज न होना ,अविवादित पत्रावलियों के दाखिल खारिज होने की जबरदस्त समस्या है।
तहसीलदार के नकल विभाग में खसरा खतौनी व पत्रावली से संबंधित मुआयना व नकल को जारी करने में विलंब किया जाता है। जारी करने के पश्चात अधिवक्ता गणों द्वारा दिए गए नकल सवालों  की दिनांक के विपरीत मिली नकल में नई दिनांक डालने की गंभीर समस्या है।
     वकीलों ने आरोप लगाया है कि उप जिलाधिकारी और तहसीलदार कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों यानी दलालों द्वारा कार्य किया जाता है। जिससे गोपनीयता भंग होरही है। 
उपरोक्त समस्याओं के दृष्टिगत पहले तो वकीलों ने बैठक की। बाद में कार्य बहिष्कार भी किया। 
    वकीलों ने समस्या का हल न होने पर धरना और विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है।
____ वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button