फोटो:-पुलिस के द्वारा पकड़ी गयी जेसीबी व डंफर
जसवन्तनगर(इटावा)। खनन माफियाओं द्वारा कराए जा रहे अवैध खनन के खिलाफ शनिवार रात अभियान चलाकर एक डंपर और जेसीबी मशीन को पुलिस प्रशासन ने सीज किया है। चार खनन माफिया भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।
ग्रामीणों ने शनिवार रात एस एस पी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को अवैध खनन की सूचना दी। इस पर पुलिस विभाग हरकत में आ गया।
भारी संख्या में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र के गाँव भीखन पुर में अवैध खनन माफिया का मिट्टी लदा डंपर ट्रक व मिट्टी खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन को धर दबोचा, खनन में लगे अनेक मजदूर भाग निकले। आधा दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रॉली भी अंधेरे का लाभ उठाते हुए खेतों के रास्ते भाग निकले। मौके पर एक जेसीबी मशीन व एक डंफर ट्रक अवैध मिट्टी खनन कर निकलते हुए पकड़ा गया।
थाना प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पुलिस को काफी दिनों से मिल रही थी। पकड़े गए दोनों वाहन मोटर अधिनियम एक्ट के तहत सीज किए गए हैं। अवैध खनन में लिप्त चार लोगों सुकेश कुमार, अमित सिंह, कन्हैया लाल, और प्रियांशु सिंह के खिलाफ अवैध खनन करने का आरोप दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता