______
जसवंतनगर(इटावा)।कचौरा बाईपास पर रेलवे पुल के दोनों तरफ लगी लोहे की बेरिकेर्टिंग चोरों द्वारा उसे खोलकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड प्रभारी रामनरेश शर्मा ने बताया है कि एक माह पूर्व ही रोड सुरक्षा तथा आवागमन में दुर्घटना रोकने के लिए यह बैरिकेटिंग लगाई गई थी।
चोर कई दिनों से रात को उनके पिलरों पर लगे बोल्ट निकाले जा रहे हैं। निश्चित रूप से उनकी बेरीकेट को काटकर चोरी कर ले जाने की योजना लग रही हैं । यह बैरिकेटिंग लाखों रुपए कीमत खर्च करके पी डब्लू डी विभाग द्वारा लगवाई गई है। अब तक चोरों ने 20 पिलर से बोल्ट निकाले जा चुके हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि
वह रोजाना रोड पर टहलने जाते हैं तो रोज आगे के बोल्ट निकले मिलते है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग से अनुरोध कियाहै कि वह सचेत होकर वेरीकेटिंग चोरी हो जाने के प्रयास को रोकें।
*वेदव्रत गुप्ता
____