जैन  शिविर के ‘टेलेंट शो’ में  बच्चों ने सामूहिक नृत्यों से मचाया धमाल

  * लुधपुरा समाज के बच्चों ने दिखाई बढ़चढ़कर अपनी प्रतिभा

फोटो :- जैन  धर्म के संस्कार शिक्षण शिविर में   टेलेंट शो का दौरान लुधपुरा जैन समाज की बच्चियां कार्यक्रम प्रस्तुत करती
____
 
जसवंतनगर(इटावा)  श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर में  “जैन टैलेंट शो” का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों को अपने अंदर की धार्मिक प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिला। 
   इस टेलेंट शो में एकल भजन ,एकल नृत्य  
ग्रुप भजन  ,ग्रुप नृत्य ,ग्रुप एक्ट कार्यक्रम कई घंटे तक चले। जैन टैलेंट शो  में लुधपुरा  समाज के बच्चों ने भी बद चढ़कर भाग लेते सकल समाज के दर्शकों को हतप्रभ कर दिया।
लुधपुरा समाज की 4 बेटियों तनिष्का जैन,छवि जैन , यशी जैन, हर्षी जैन  ने
 ग्रुप डांस किया। लधुपुरा की ही 
आर्या जैन , आँशी जैन ,आस्था जैन ने भी  जैन टेलेंट शो में डांस के जरिए अपनी नैसर्गिक नृत्य क्षमता का प्रदर्शन किया।
    इन लुधपुरा की बच्चियों का निर्देशन श्रीमतीअंजली जैन द्वारा किया गया, जो पिछली बार कार्यक्रम संयोजन के लिए कई पुरस्कार जीती थी। 
      शिविर सयोजक आराध्य जैन और निकेतन जैन ने बताया है कि  स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर आदि संसाधनों से विभिन्न वर्ग की क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। स्वाध्याय और सामूहिक क्लासेज आदि को भी सरलता के साथ आयोजित कर जैन धर्म का मर्म समझाया जा रहा है। शिशु, बालबोध, किशोर, प्रौढ़ आदि कक्षाओं को बाल ब्रह्मचारी राहुल जैन, अमन शास्त्री, अभिषेक शास्त्री, अनिकेत शास्त्री आदि शिविर में प्रशिक्षण दे रहे। इससे बच्चों को धर्म  का मर्म सीखने में बहुत आसानी हो रही है। विभिन्न प्रयोगों द्वारा कक्षाओं को  चलाते हुए जैन ग्रंथों से जैन धर्म के सिद्धांत बताए जा रहे हैं।
     आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में टेलेंट शो का प्रति प्रतिभागी बच्चों में भारी उत्कंठा देखी गई।
      प्रेरणापूर्ण कार्यक्रम दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से मंचन में शामिल  बच्चों का जमकर उत्सवर्धन किया गया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button