*इटावा :-* माँ रुद्राणी धाम रुरिया स्थिति स्वदेशी समाज सेवा समिति के सौजन्य से स्थापित पर्यावरणीय एवम आध्यात्मिक वन में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मिथिलेश दीक्षित के नाम से ग्रन्थालय एवम संग्रहालय स्थापित होगा। समिति के सरंक्षक सदस्य एवम पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ. कैलाश चंद्र यादव एवम संस्थापक सचिव विवेक यादव ‘ रुद्राक्ष मेन ‘ ने जानकारी दी हैं। डॉ. मिथिलेश दीक्षित द्वारा लिखी गयी 75 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं । डॉ. दीक्षित का मूल्य परक चिन्तन हैं और मानवतावादी लेखक, चिन्तक और समाजसेवी हैं। पर्यावरण पर विशेष लेखन और प्रदेय हैं। इसलिए डॉ. दीक्षित के प्रदेय और लेखन को सुरक्षित रखने तथा नयी पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए संस्था ने यह संकल्प लिया हैं।