भैस को हैंडपंप पर नहलाने को लेकर हुये विवाद की एफआईआर दर्ज
*एक महीने पूर्व चुनाव के दिन हुई थी धनुआ में मारपीट * भैंस मालिक की आंख में चोट
_____
जसवंतनगर(इटावा) धनुवा गांव में लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन हैंडपंम्प *एक महीने पूर्व चुनाव के दिन हुई थी धनुआ में मारपीट
* भैंस मालिक की आंख में चोट पर भैस नहलाने को लेकर हुयी मारपीट के मामले मे पुलिस ने एक माह बाद मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
* भैंस मालिक की आंख में चोट पर भैस नहलाने को लेकर हुयी मारपीट के मामले मे पुलिस ने एक माह बाद मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है।
मारपीट में गुलशन राठौर पुत्र महेश सिंह राठौर की आंख में चोट लगी थी उसी ने घटना की तहरीर थाना जसवंत नगर में दी थी।
तहरीर में कहा था कि 7 मई को घर के पास लगे नल पर वह अपनी भैस को पानी पिलाकर नहला रहा था, तभी पानी के छीटे जितेन्द्र दुवे पुत्र मुन्नालाल दुवे के ऊपर गिर गये जिसको लेकर वह उत्तेजित होकर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी पर उतारू हो गया।इसका विरोध किया, तो जितेन्द्र दुवे ने मेरे गाल पर जोर से तमाचा मारा। जितेन्द्र अपने हाथ में अगूठी पहने था, जिस कारण उसकी वांयी आंख गंम्भीर रूप से घायल हो गयी।
उस समय वह जितेन्द्र दुवे के खौफ के कारण गांव से चला गया और डॉक्टर्स से अपनी आंख का उपचार कराया।
थाना प्रभारी कपिलदुबे ने बताया है कि तहरीर के आधार पर धारा 286, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
____वेदव्रत गुप्ता