चौधरी सुघर सिंह कालेज  में विश्व  नर्सिंग दिवस पर  “फ्लोरेंस नाइटेंगल” को किया गया याद

  फोटो :- फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में कार्यक्रम चलते हुए, दीप प्रज्वलन
   
जसवंतनगर(इटावा)।चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में शनिवार को  विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर बी एस सी नर्सिंग, ए एन एम और जी एन एम के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
 

 कॉलेज निदेशक डॉ रीमा शर्मा  के अनुसार विश्व की सभी नर्सेज की प्रेरणा “लेडी लैंप फ्लोरेंस नाइटिंगेल” के जन्मदिवस को कॉलेज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 

कार्यक्रम का  शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। नर्सेज के महत्व को बताने के उद्देश्य से   विद्यार्थियों ने  प्रेजेंटेशन, रील मेकिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। 
रीमा शर्मा ने बताया कि जिंदगीभर बीमार और रोगियों की सेवा करने वाली फ्लोरेंस का अपना बचपन बीमारी और शारीरीक कमजोरी की चपेट में रहा। फ्लोरेंस के हाथ बहुत कमजोर थे। इसलिए वह ग्‍यारह साल की उम्र तक लिखना ही नहीं सीख सकी। नर्स बनने वाले सभी छात्र छात्राओं का एक ही लक्ष्य होता है कि वह आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवन दर्शन को समझ कर स्वयं ही उत्कृष्ट सेवा का कार्य करें। 
इस मौके पर समस्त नर्सिंग स्टाफ  मौजूद रहा।
  फोटो :- फ्लोरेंस नाइटिंगेल क

Related Articles

Back to top button