उत्तर प्रदेश के समाचार ➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, विपक्ष ने अपनी हार मान ली है- सीएम योगी, कांग्रेस, सपा, बसपा सबने अपनी हार मान ली- सीएम, इसलिए वे भगवान राम पर टिप्पणी कर रहे हैं- सीएम, कोई कहता है राम मंदिर बेकार बना – सीएम योगी, तो कोई कहता है कि मंदिर से भारत को क्या लाभ- CM, आतंकियों की पैरवी करने वालों को मंदिर तो बुरा ही लगेगा.

उत्तर प्रदेश के समाचार

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, विपक्ष ने अपनी हार मान ली है- सीएम योगी, कांग्रेस, सपा, बसपा सबने अपनी हार मान ली- सीएम, इसलिए वे भगवान राम पर टिप्पणी कर रहे हैं- सीएम, कोई कहता है राम मंदिर बेकार बना – सीएम योगी, तो कोई कहता है कि मंदिर से भारत को क्या लाभ- CM, आतंकियों की पैरवी करने वालों को मंदिर तो बुरा ही लगेगा

➡गाजीपुर- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का बयान,आज का दिन बहुत शुभ दिन है- धामी ,मैं केदारनाथ धाम से सीधे गाजीपुर आया हूं- धामी ,आज बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले हैं- धामी ,केदारनाथ धाम का नवनिर्माण हुआ है,रोप वे बन रहा है- धामी, केदारनाथ धाम की यात्रा और भी आसान हो जाएगी- धामी,पीएम मोदी ने सनातन का पुनर्विकास किया है- धामी ,‘मोदी जी के नेतृत्व में विकास और विरासत दोनों आगे बढ़ रही’ ,यूपी एक ग्लोबल हब बन रहा है,यहां इन्वेस्टर आ रहे हैं- धामी, बीजेपी प्रत्याशी पारसनाथ राय के नामांकन में पहुंचे थे धामी, नामांकन के बाद गाजीपुर से रवाना हुए सीएम धामी.

➡वाराणसी-इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय पहुंचे नामांकन स्थल,साइकिल से नामांकन करने पहुंचे अजय राय ,कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर दिखा गहमागहमी ,बड़ी संख्या में सपा, कांग्रेस के समर्थक पहुंचे नामांकन स्थल ,नामांकन स्थल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, पूरे बनारस से जनसमर्थन मिल रहा है- अजय राय

➡मऊ- नामांकन करने के बाद सपा प्रत्याशी राजीव राय का बयान, राजीव राय के लिए जनता चुनाव लड़ रही है- राजीव, ‘विरोधी प्रत्याशी मुसीबत के समय दिखाई नहीं देते’, वे चुनाव के समय अवतरित हो जाते हैं- राजीव, ‘सभी प्रत्याशियों को सलाह अहंकार की भाषा न बोली जाए’, मेरे प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी हैं- राजीव

➡बलिया – बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,पूर्वांचल में बीजेपी की स्थिति काफी मजबूत- ब्रजेश ,पूर्वांचल की सभी सीट जीतेगी बीजेपी- ब्रजेश पाठक , राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में, कोई एजेंडा नहीं है- ब्रजेश, ‘सैम पित्रोदा अमेरिका से बैठकर कांग्रेस पार्टी को चला रहे’ , कन्नौज, मैनपुरी सीट भी भाजपा भारी मतों से जीतेगी- ब्रजेश

➡बरेली- मायके जाने का विरोध करना पति को पड़ा महंगा , पत्नी ने पति पर ईंट से किया हमला,गंभीर घायल,पति जान बचाकर मौके से भागा पति घायल ,.घायल पति को जिला अस्पताल में कराया भर्ती , सीबीगंज थाना क्षेत्र के ऐना जोगीठेर गांव की घटना.

➡मेरठ – 14 साल की बेटी को उठा ले गया बदमाश पकौड़ी, 2 मई को अपहरण, केस दर्ज, बरामदगी नहीं, केस दर्ज करने के बाद पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, शिवम पकौड़ी का चाचा, पिता कुख्यात बदमाश है, बेटी की बरामदगी के लिए SSP ऑफिस पर धरना , सरूरपुर थानेदार पर बदमाश को संरक्षण का आरोप.

➡मऊ – MLA बेदीराम को पुलिस ने नामांकन गेट से लौटाया, अरविंद राजभर के साथ नामांकन कक्ष में जा रहे थे, नामांकन कक्ष में जबरन जा रहे हैं विधायक बेदीराम, बेदी राम को पुलिस ने नामांकन गेट से बाहर लौटाया , निर्वाचन आयोग के नियमों का होगा पालन- पुलिस.

➡मुजफ्फरनगर – एसएसपी के निरीक्षण में कई दारोगा फेल, AK-47 व पिस्टल खोलने-बंद करने में फेल, दारोगाओं से नाराज दिखे SSP अभिषेक सिंह, सिविल लाइन थाने का निरीक्षण कर रहे थे SSP, अनट्रेंड दारागाओं को SSP ने ट्रेनिंग का आदेश दिया.

➡कानपुर- भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरोज सिंह से बदसलूकी, एसीपी सीसामऊ श्वेता कुमारी पर बदसलूकी करने का आरोप, नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, वनखंडेश्वर मंदिर चौराहे पर रोड जाम कर की नारेबाजी, एसीपी से माफी मांगने को लेकर सड़क पर कर रहे प्रदर्शन, सीसामऊ थाना क्षेत्र के वनखंडेश्वर मंदिर चौराहे की घटना.

➡जालौन- पुलिस के साथ FST टीम ने चलाया चेकिंग अभियान, कारोबारी की कार से बरामद किए 15 लाख रुपये, रुपयों से सम्बंधित साक्ष्य नहीं दिखा सका कारोबारी, बरामद रुपयों को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू, एट थाना क्षेत्र के NH-27 के पिंडारी मोड़ का मामला.

➡इटावा- इटावा पहुंचीं डिंपल यादव का बड़ा बयान, आज देश में महंगाई चरम सीमा पर- डिंपल, देश के युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं- डिंपल, बीजेपी जनता को गुमराह करने का काम कर रही, नेता जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करे.

➡कन्नौज – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव हारेंगे-केशव, कन्नौज से अखिलेश भी चुनाव हारेंगे- केशव, यूपी में नहीं खुलेगा किसी दल का खाता-केशव.

➡सोनभद्र- दुद्धी विधानसभा उपचुनाव से जुड़ी खबर, भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड ने भरा पर्चा, विधायक रामदुलार गोंड को हुई थी सजा, कोर्ट ने रामदुलार गोंड को सुनाई थी सजा, रामदुलार को सजा होने के बाद सीट खाली.

➡आगरा – आगरा में 4 से 5 माह का भ्रूण नाले में मिला, भ्रूण को नाले में फेंकने की जताई जा रही आशंका, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के मंडी समिति का मामला.

➡मऊ- BJP से अरविंद राजभर ने नामांकन किया, ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने नामांकन किया,घोसी लोकसभा सीट से अरविंद BJP प्रत्याशी हैं , राजभर की पार्टी सुभासपा का BJP से गठबंधन है

➡मुज़फ्फरनगर में नहाते समय 2 बच्चों की मौत, काली नदी में डूबने से हुई दोनों बच्चों की मौत, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, नगर कोतवाली की मलीरा नदी का मामला.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,’रामराज्य’ का मतलब है सबका सम्मान हो-सीएम ,सबकी सुरक्षा हो, सबका विकास हो-सीएम योगी , बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्राप्त हो-सीएम

➡अमेठी- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान,महंगाई लगातार बढ़ती जा रही – प्रियंका गांधी , देश की संपत्तियां बेच दी जा रहीं – प्रियंका गांधी

➡सोनभद्र- राबर्ट्सगंज से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया नामांकन,प्रत्याशी अशोक कन्नौजिया ने किया नामांकन , नामांकन के दौरान कामरेड आरके शर्मा भी रहे मौजूद

➡दिल्ली- सीएम केजरीवाल की याचिका पर 2 बजे आएगा फैसला, दिल्ली शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फैसला, केजरीवाल की अंतरिम याचिका पर फैसला 2 बजे आएगा

➡उत्तरकाशी – यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम के कपाट खुले, अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर खोले गए कपाट ,वैदिक मंत्रोच्चार,विधि विधान के साथ खुले कपाट , दोनों कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले गए, दोनों धामों में हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने पर रहे मौजूद

➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट , सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं-संजय सिंह, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत है-संजय, तानाशाही का अंत होगा,सत्यमेव जयते-संजय सिंह, देश देखेगा अरविंद केजरीवाल का कमाल-संजय सिंह.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को हिरा करने के आदेश दिया,सीएम केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिली ,केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत ,लोकसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम केजरीवाल , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से छूटेंगे
——————————————————————————-

Related Articles

Back to top button