जसवंतनगर(इटावा)। 7 मई को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान के दौरान भारतीय जनता पार्टी प्रत्यासी ठाकुर जयवीर सिंह का बस्ता लगाने वालों के प्रति नामजदों ने दबंगई का प्रदर्शन किया।
आरोप है की बस्ता लगाने वाले को धमकाते जान से मरने की धमकी दी गई। मतदान के बाद देर रात आरोपियों ने गांव में जुलूस निकालकर अपनी दबंगई का प्रदर्शन भी किया।
एक युवक को फर्जी मतदान करने और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से मतदान के दौरान ही भाजपा और सपाइयों में तनातनी हो गई थी