“डिंपल”की गैर मौजूदगी में”अंशुल” के नेतृत्व में निकला जसवंत नगर में जबरदस्त रोड शो
* हाथ जोड़कर मांगे गए सायकिल के लिए वोट *रास्ते भर हुआ स्वागत, गूंजे मुलायम जिंदाबाद के नारे *तीसरे चरण के प्रचार का अंतिम
रोड शो में अन्य क्षेत्रों में व्यस्त होने के कारण समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव अथवा कोई बड़ा नेता शामिल होने नहीं आ सका, मगर जिला पंचायत अध्यक्ष और डिंपल यादव के देवर अभिषेक यादव “अंशुल” और जिला सपा अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ ने विराट रोड शो का नेतृत्व किया।
रोड शो की शुरुआत नगर की रेल मंडी से हुई और सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, सपा जिला उपाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह यादव, ब्लॉक सपा अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि हाजी शमीम, वरिष्ठ सभासद राजीव यादव, नगर महासचिव राशिद सिद्दीकी, खन्ना यादव जैसे वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो में शामिल होने आए युवाओं को पार्टी के झंडे और बैनर सौंपाये, इससे रोड शो झंडों और बैनरों से पट गया।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, नेताजी मुलायम सिंह जिंदाबाद ,अखिलेश यादव जिंदाबाद, शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद, डिंपल यादव जिंदाबाद-जिंदावाद के नारों के साथ रोड शो नगर की सड़कों की ओर चल पड़ा। रोड शो में चल रहे लोग हाथ जोड़कर दुकानदारों, छतों पर खड़ी महिलाओं और रास्ते से गुजर रहे लोगों से डिंपल यादव के समर्थन में अपील करते साइकिल वाली बटन दबाने का आवाहन कर रहे थे।
रोड शो का मायाराम यादव, राकेश यादव, हाजी शमीम लुधपुरा, प्रवीण जैन पिंटू, विनोद जैन निक्का, अतुल बजाज, की दुकानों पर स्वागत किया गया, नेताओं को पगड़ी पहनाई गई और फूल मालाओं से लाद दिया गया।
रेल मंडी से लेकर हाइवे बस स्टैंड चौराहा और छिमारा रोड तक के रोड शो के दौरान स्वागत कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही। बाद में छिमारा रोड पर दाऊ जी कोल्ड स्टोर वालों के मालिक राम नरेश यादव पप्पू के यहां पहुंचा,जहां रोड शो में शामिल लोगों के लिए भोजन और शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। जबरदस्त स्वागत भी किया गया।
रोड शो में साथ चले जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव “अंशुल”तथा सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने बाद में पत्रकारों से वार्ता करते कहा कि भाजपा का “अबकी बार 400 पार का नारा” अब जनता ने दफन कर दिया है। समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में भारी जीत हासिल करने जा रहा है ।