“विज्ञान विशारद सम्मान” दिल्ली पब्लिक स्कूल के मनोज शर्मा को मिला
______
फोटो :- सम्मान समारोह के दौरान डीपीएस की प्रिंसिपल भावना सिंह, वाइस चेयरमैन प्रीति यादव आदि
इटावा,30 अप्रैल। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में विद्यार्थी विज्ञान मंथन का पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि नेशनल एक्जाम कोऑर्डिनेटर,वीवीएम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंडियन नैशनल साइंस एकेडमी दिल्ली, प्रो0 डॉ बृजेश पांडेय ने किया
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुनील मिश्रा प्रांतीय महासचिव विज्ञान भारती ब्रह्मावर्त कानपुर प्रांत कौस्तुभ ओमर संयोजक ब्रह्मावर्त, प्रांत, विभाग प्रचारक आर एस एस इटावा यशवीर ,वाइस चेयरमैन डीपीएस डॉ प्रीति यादव ,प्रिंसिपल भावना सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।
संयोजक कौस्तुभ ओमर द्वारा विद्यार्थी विज्ञान मंथन की विस्तृत रूपरेखा प्रदान की गई । प्रोफेसर सुनील मिश्रा ने व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का योगदान के बारे में बताया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बृजेश पांडेय ने कहा कि,विद्यार्थी विज्ञान मंथन कार्यक्रम भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो चुका है जिसके माध्यम से हम छात्रों की वैज्ञानिक दक्षता का परीक्षण करते है।
सम्मान समारोह मे विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा के इंचार्ज रहे शिक्षक शिक्षिकाओं में पंकज रावत, नेहा शुक्ला, राघवेंद्र कुमार, सौरभ चौहान, गुंजन निगम, दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा, सीमा यादव, मसूद अहमद, सुदिति ग्लोबल अकैडमी इटावा, प्रिया पाठक, दीक्षा यादव, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटावा, अभिनव डेविड सेंट मैरी इंटर कॉलेज इटावा, सुमित शर्मा एस एस मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल इटावा, शोभित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल इटावा, श्रवण कुमार डिवाइन लाइट पब्लिक इंटर कॉलेज इटावा, अनुराग दीक्षित होली प्वाइंट एकैडमी इटावा, अखिलेश कुमार, अरुण कुमार, किड्स वैली स्कूल इटावा, लोकेश सक्सेना पुलिस मॉडर्न पब्लिक स्कूल इटावा, मुकेश सिंह रॉयल ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल इटावा, आदि को सम्मानित किया गया।
विज्ञान मंथन में जिला लेवल से स्टेट लेवल तक जाने वाले जनपद के विभिन्न स्कूलों के 8 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं जिनमे अरिहंत जैन,ऋषित अग्रवाल,दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा,स्तुति त्रिपाठी, इलमा जमाल,गोपेश राजपूत,सेंट मैरी इंटर कॉलेज इटावा,कुशाग्र, प्रखर गुप्ता,अभिनव सिंह,सुदिती ग्लोबल अकादमी इटावा आदि को मंच से सम्मानित किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के गणित के विभागाध्यक्ष, वीवीएम के जिला संयोजक मनोज कुमार शर्माको “विज्ञान विशारद सम्मान” से सम्मानित किया गया ।डीपीएस इटावा की वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव एवं प्रधानाचार्या डॉ भावना सिंह को सम्मानित किया गया ।
सम्मान समारोह में जिला समन्वयक औरैया बृजेश दीक्षित ,सेंट मेरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ, के अलावा कई प्रधानाचार्य सहित छात्र छात्राये ,अभिभावकगण उपस्थित रहे ।
______
*वेदव्रत गुप्ता