स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
इटावा
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने शिक्षकों के सहयोग मतदाता जागरूकता अभियान
विकास खंड बसरेहर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान ।
मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने हेतु उच्च प्राथमिक विद्यालय हरनाथपुर , चकवा बुजुर्ग में बाल संसद के बच्चों ने डोर टू डोर नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया। बच्चे हाथ में स्लोगन लिखी तख्ती बैनर लेकर नारे लगाते हुए 13 मई को वोट डालने के लिए प्रेरित करते दिखे। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देश के क्रम में हरनाथपुरा , चकवा बुजुर्ग में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई व डोर टू डोर संपर्क किया गया। जिला स्काउट मास्टर अच्युत त्रिपाठी ने इटावा विधान सभा में सभी मतदाताओं से 13 मई को मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि वोट डालना कर्तव्य ही नहीं बल्कि अधिकार भी है।सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाए।इस मौके पर ब्लॉक स्काउट मास्टर आनन्द मिश्रा , प्रमोद त्रिपाठी अर्चना भदौरिया ,विनय , प्रियंका , पारुल गुप्ता ,रचना ,नीलम यादव , निशा , रश्मि,छाया शर्मा , संजीव ,सलीम, शव्या, रंधीर यादव समेत कई शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।