महंत नरेंद्र गिरि की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में लगी CBI, बलवीर गिरि से घंटों तक हुई पूछताछ

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी, इस बीच कल पूरे सीन का रिक्रिएशन किया गया और बलवीर गिरि से भी कई घंटे पूछताछ चली.

सीबीआई की टीम रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाघम्बरी मठ में डेरा जमाए रही. सीएफएसएल की टीम के साथ सीबीआई टीम उस कमरे में पहुंची जहां नरेन्द्र गिरि ने खुदकुशी की थी. सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी किया.

सीबीआई की टीम अब आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करना चाहती है इसके लिए तीनों की 10 दिन की रिमांड मांगी है, सीबीआई की अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि अगर इस मामले की न्यायिक जांच होती तो ज्यादा पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से मामला सामने आता.

Related Articles

Back to top button