बेसिक स्कूलों के शिक्षकों -बच्चों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए झौंकी ताकत
EditorApril 26, 2024
फोटो :- रैली निकलते विजपुरी खेड़ा के बच्चे
_____
जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग मतदाता जागरूकता अभियान शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे है।
यूपीएस जैनपुर नागर ,नगला छत्ते, नगला तौर, बलैयापुर ,वीरमपुर, निलोई धरवार, बिचपुरी खेड़ा, नगला राम सुंदर, तमेरी आदि बेसिक स्कूलों के अलावा अन्य दर्जनों विद्यालयों में कार्यक्रम चले । प्राथमिक विद्यालय विजपुरी खेड़ा में बाल संसद के पदाधिकारी और स्टाफ के द्वारा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी ग्राम वासियों से मिलकर और हस्ताक्षर अभियान के द्वारा उन्हें मतदान के लिए जागरुक किया गया। उनसे अपील की गई कि वह मतदान अवश्य करें ।
इनका एक मत देश का भविष्य बदल सकता है विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्वेता चंदेल भी साथ थीं। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में सम्मिलित होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का आह्वाहन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया।
गतिविधिया जैसे मेहंदी प्रतियोगिता, रैली पोस्टर प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम विद्यालय में सुचारू रूप से संचालित कराए जा रहे हैं, जिससे कि मतदान का प्रतिशत पिछली बार से ज्यादा बढ़ सके।
______
EditorApril 26, 2024