फ़ोटो:-मृतक रजत का फाइल फोटो
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंत नगर इलाके में पिछले 24घंटे के दौरान दो दुर्घटना में 15 वर्षी बालक समेत फरीदाबाद का युवक मारा गया।
फरीदाबाद के युवा चालक को नींद का झौंका आने से बुधवार तड़के बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
नेशनल हाइवे पर यह घटना ग्राम धौलपुर के समीप घटित हुई। बाइक डिवाइडर से टकराती उछली और पोल से टकरा गई। बताया गया है कि एक ही बाइक पर सवार दोनो युवक फरीदाबाद से चले थे और कानपुर रिस्तेदारी में जा रहे थे। जोनई पुलिस चौकी से आगे खेड़ा धौलपुर के नजदीक पहुँचे ही थे, तभी बाइक चालक को नींद का झोंका आया और बाइक असंतुलित होकर डिवाइडर पर उछली और विद्युत पोल से जा भिड़ी, मौके पर ही चालक की मौत हो गई।
मृतक का नाम पुलिस सूत्रों ने सुखविन्दर सिंह (25 वर्ष) पुत्र गुरुदेव सिंह, गुरुद्वारा मार्ग, सेक्टर 22 ,फरीदाबाद बताया है। घायल राजकुमार (28 वर्ष) पुत्र लालता प्रसाद को मौके पर एकत्रित हो गए लोगों ने भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में भिजवाया, उसकी दशा भी चिंताजनक है।
जसवंतनगर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ह। परिजनों को सूचना दी गई है।
ससुराल से लौट रहे दंपति को बाइक ने टक्कर मारी, मासूम बच्चे की मौत
_____
शादी समारोह से लौट रहे एक दंपत्ति और बच्चे को तेज रफ्तार बाइक द्वारा टक्कर मारे जाने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।
यह घटना सराय भोपत गांव में तब घटित हुई, जब सतीश कुमार अपनी पत्नी आरती और अपने बच्चे रजत के साथ रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। पैदल ही घर लौट रहे थे।
यह हादसा देशी शराब के ठीक सामने हुआ। तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से उन्हे टक्कर मारी और बाइक सवार बाइक भागने लगा, तभी उसे ग्रामीणों ने घेर लिया।
आरती और रजत गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरस ने रजत को डेड घोषित कर दिया।
सतीश अपनी पत्नी – बच्चे के साथ अपनी अपनी ससुराल औरैया जिले के याकूबपुर गए थे और ट्रेन में लौटे थे। उतरकर अपने गांव नगला बनी पैदल जा रहे थे। टक्कर मारने वाली बाइक को सवार सहित पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया। मृतक बच्चे का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
*वेदव्रत गुप्ता