आरएसएस के सक्षम संगठन का प्रांतीय अधिवेशन सराय भोपत में आयोजित
*रामनरेश शर्मा का मुख्य उद्बोधन

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते आरएसएस के सह विभाग संघ चालक रामनरेश शर्मा ने कहा कि “सक्षम” संगठन दिब्यांगो को समर्थवान बनाने ब समर्थ भारत बनाने के प्रयास में जुटा है। समर्थ भारत निर्माण में दिब्यांगों की भी भूमिका रहे तथा वह अपने को असहाय महसूस न करें।