सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के”जेनरो 2024″ का हुआ रंगारंग समापन _____
*विजेताओं को डॉक्टर विवेक यादव ने बांटे पुरस्कार*डॉ उमाशंकर, परविंदर गोल्डी मौजूद रहे
EditorApril 22, 2024
फोटो:- सर मदनलाल ग्रुप के जैनरो 2024
_के आयोजन में कार्यक्रम पेश करते बच्चे
इटावा, 22 दिसंबर। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में में चल रहे जेनरो 2024 स्पोर्ट्स – कल्चरल वीक का भव्य समापन सम्पन्न रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव, वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव, चेयरमैन मदन हॉस्पिटल डॉ. विकास यादव अतिथि के रूप में
मौजूद रहे।
जेनरो,2024 के समापन कार्यक्रम में एसएमजीआई के डायरेक्टर डॉ. उमा शंकर शर्मा के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।
जेनरो 2024 के रंगारंग कार्यक्रमों में मैनेजमेंट, फार्मेसी ,नर्सिंग, एवं बी.एड, बीटीसी के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । जिसमें ग्रुप डांस के प्रथम विजेता बीबीए की टीम, द्वितीय विजेता बीटीसी की टीम, तृतीय विजेता जीएनएम के छात्र छात्राएं रही ।
रैम्प मॉडलिंग की प्रथम विजेता बीबीए,द्वितीय विजेता एमबीए ,तृतीय विजेता नर्सिंग रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित जेनेरो,2024 के मिस्टर एवं मिस फ्रेशर को संस्था के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव, वाइस चेयरपर्सन डॉ प्रीति यादव ,प्रबंध निदेशक मदन हॉस्पिटल डॉ. विकास यादव एवं संस्था के निदेशक डॉ. उमाशंकर शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
डॉ विवेक यादव ने एसएमजीआई ग्रुप को जेनरो,2024 के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी । निर्णायक मंडल में पूजा शंखवार एवं प्रियंका सक्सेना प्रमुख रही । इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाएं एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
EditorApril 22, 2024