“अभी नहीं तो कभी नहीं” के साथ मैनपुरी भाजपा को जिताएं : ठाकुर जयवीर सिंह
*भाजपा प्रत्यासी द्वारा तूफानी जनसंपर्क अभियान
EditorApril 22, 2024
फोटो :- भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह रघुराज सिंह शाक्य और सरिता भदौरिया को पुष्प हार पहनाया जाता हुआ
जसवंतनगर (इटावा)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मैनपुरी संसदीय सीट के लिए उतारे गए प्रदेश के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने कहा है कि यदि इस बार जसवंत नगर क्षेत्र और पूरे संसदीय क्षेत्र मैनपुरी से मुझे विजय नहीं मिली तो कभी भी और प्रत्याशी शायद ही यहां से जीत सके ।
उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि “अभी नहीं, तो कभी नहीं” के साथ मैनपुरी सांसदीय सीट से भाजपा को जीत दिलाएं।
भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह ने सोमवार को जसवंत नगर इलाके के कई गांव में सभाए की। सीधा-सीधा लोगों से संवाद करते हुए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी राशन, इलाज, मकान, सुरक्षा आदि को लेकर रही है और अब की बार भाजपा की 400 सीटें आ रहीं है। विपक्ष को एक-एक सीट के लिए वोटर तरसाने जा रहे है।
उन्होंने जसवंत नगर कस्बा में दो स्थानों पर संबोधन दिया। लोगों से संपर्क किया ।वह कैस्थ में साई मैरिज होम में पहुंचे ।
यहां लुधपुरा मोहल्ला में भाजपा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जय शिव वाल्मीकि के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बोले। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रजमऊ,नगला रामताल आदि गांव में भी गए।
विपक्ष पर कड़े प्रहार करने की बजाय प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा पूरे देश और प्रदेश में किए गए विकास कार्यों से लोगों को सराबोर करते वोट मांगे।
उनके प्रचार अभियान के दौरान उनके साथ सदर विधायक सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, शिव प्रताप राजपूत ,प्रशांत राव चौबे, कृपा नारायण तिवारी ,विवेक शाक्य गुड्डू, अजय धाकरे के अलावा संचालक के रूप में विकास भदोरिया मौजूद रहे।
जसवंत नगर भाजपा मंडल द्वितीय के अध्यक्ष अजय यादव “बिंदु” ने जय शिव बाल्मिकी के यहां के कार्यक्रम का भीड़ से लवरेज आयोजन किया। कार्यक्रम दौरान डॉ राज बहादुर सिंह यादव, लज्जाराम प्रजापति, अमित मिश्रा गोलू,श्रेयस मिश्रा ,केपी सिंह चौहान ,शीलू तोमर आदि मौजूद रहे।
सभासद मोहनी दूबे और आशीष अग्निहोत्री द्वारा आयोजित कैस्थ के साई मैरिज होम में आयोजित कार्यक्रम में ठाकुर जयवीर सिंह को 51 किलो बजनी पुष्प हार पहनाया गया। इस अवसर पर अनिरुद्ध दुबे मोनू, आशीष अग्निहोत्री, राजेंद्र चौहान ,उमेश दुबे, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, तथा भाजपा के अनेक कार्यकर्ता के अलावा भारी भीड़ थी।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorApril 22, 2024