फोटो :- अंबेडकर शोभा यात्रा में निकाली गई झांकियां तथा भाविप समर्पण शाखा द्वारा जल पिलाया जाता हुआ
जसवंतनगर (इटावा)। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में सोमवार को नगर में भव्य अंबेडकर शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें अंबेडकर अनुयायियों की भीड़ देखकर लोग दंग रह गए।

चुनाव का समय होने के कारण अंबेडकर अनुयायियों की भीड़ ने राजनीतिक लोगों को संदेश दे दिया कि हम अंबेडकर अनुयाई एकजुट है और बाबा साहब के द्वारा बनाए गए देश के संविधान में छेड़छाड़ किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

शोभा यात्रा नगर के कैस्थ स्थित अंबेडकर पार्क से निकाली गई। इससे पहले यहां स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर रविवार 14 अप्रैल से ही लोगों द्वारा माल्यार्पण किया जा रहा था।
सोमवार को निकाली गई शोभा यात्रा का उद्घाटन यात्रा के अध्यक्ष “भंते सुमित वर्धन” द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके और झंडी दिखाकर किया गया ।

लोगों ने इस अवसर पर जय भीम, जय अंबेडकर, बाबा साहब अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाए इसके साथ ही दो दर्जन झांकियों सहित शोभा यात्रा नगर भ्रमण को निकल पड़ी। शोभा यात्रा रामलीला मैदान चौराहा होती हुई सिद्धार्थ पुरी, हाईवे चौराहा, पालिका बाजार सदर बाजार, नदी पुल रोड होती हुई रेल मंडी पहुंची, जहां से लौटकर अपने प्रारब्ध स्थल पर पहुंचकर ही संपन्न हुई।
शोभा यात्रा में तिरंगा झंडा के साथ-साथ अंबेडकर अनुयायियों के झंडे भी लहरा रहे थे। झांकियां में बाबा अंबेडकर के जीवन से संबंधित झांकियां के अलावा अनेक समाज सुधारक झांकियां भी थी।
शोभा यात्रा में मोहित जाटव नगला महासुख का निर्देशन था।डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, रविंद्र सिंह, सोनू,अशोक कुमार सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, अर्जुनेश कुमार सरदार हेत सिंह, मास्टर श्याम सिंह, ब्रह्मपाल सिंह ,कुंवर पाल सिंह, मनोज कुमार नगला खुमान, सरन प्रधान तमेरी तथा आसपास इलाकों के बड़ी संख्या में युवा, प्रौढ़, महिलाएं और युवतियां शामिल थी।
भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा अंबेडकर जयंती यात्रा में शरबत पिलाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष धर्मेंद्रसोनी के प्रतिष्ठान बड़े चौराहे पर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में आनंद गुप्ता धर्मेंद्र सोनी प्रदीप चौरसिया, सचिन, राजकमल जैन, अध्यक्ष उमाकांत श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, गौरव बाबू ,गुंजन सक्सेना, विपिन यादव लंबरदार , अशोक माथुर, अंकित पाल विपिन कश्यप आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
अंबेडकर शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क था। थाना प्रभारी जसवंत नगर कपिल दुबे भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ व्यवस्था संभालते चल रहे थे।
_____वेदव्रत गुप्ता