सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में स्पोर्ट्स वीक “जेनेरो” आरंभ
*पहले दिन रस्सा कसी के दमदार मुकाबले
EditorApril 13, 2024
फोटो :- विजेता टीम डॉक्टर विकास यादव और डॉक्टर उमाशंकर के साथ
________
इटावा, 13 अप्रैल। इटावा के लब्ध प्रतिष्ठित “सर मदन लाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन” में शनिवार से एक सफ्ताह तक चलने वाला “जेनेरो ,2024” स्पोर्ट्स वीक का भव्य शुभारंभ हो गया ।
स्पोर्ट्स वीक का शुभारंभ सीधे सीधे खेल प्रतियोगिताओं के आरंभ तथा इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ विवेक यादव द्वारा सभी खिलाड़ियों को दी गई शुभकामनाओं के साथ हुआ।
प्रतियोगिताओं की शरुआत छात्रों के बीच आयोजित दमखम के खेल “रस्सा खींच प्रतियोगिता” से हुई जिसमे सभी विभागों ने प्रतिभाग किया
छात्र छात्राओं के दो ग्रुपों का अलग अलग मैच हुआ। जिसमें नर्सिंग की छात्राओं ने मैनेजमेंट की छात्राओं को हराकर फाइनल में जगह बनायी।
फार्मा की छात्राओं ने नर्सिंग की छात्राओ को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी। पुनः फाइनल में नर्सिंग की छात्राओ का मैच फार्मा की छात्राओं के साथ हुआ, है जिसमें फार्मा की छात्राओं ने प्रथम व नर्सिंग की छात्राओ व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसके बाद छात्रों का मैच हुआ जिसमे पहले मैच में बी फार्मा की टीम ने बीबीए की टीम को हराया। दूसरे मैच मे बीबीए की टीम ने डी फार्मा की टीम को हराया । तीसरे मैच मे नर्सिंग की टीम ने एमबीए की को हराया। इसके बाद दूसरे चरण में बी फार्मा ने बीसीए की टीम को हराकर फाइनल में अपना स्थान बनाया। इसके बाद नर्सिंग ने बीसीए को हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त बनाया।
फाइनल मैच बी फार्मा एवं नर्सिंग की टीम के मध्य हुआ जिसमें नर्सिंग को प्रथम स्थान एवं बी फार्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
पूरे मैचों में प्रभाकर सर ने निर्णायक की भूमिका निभाई । अंत में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त टीमों को मदन हॉस्पिटल के एमडी डॉ विकास यादव एवं एसएमजी आई ग्रुप के डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गए।
एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को उनकी टीम स्प्रिट और शानदार जीत के लिए बधाई दी गई।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_______
EditorApril 13, 2024