नव वर्ष पर चिकित्सकों और दुकानदारों का संस्कार शाखा ने किया अभिनंदन
EditorApril 10, 2024
फोटो:- भारत विकास संस्कार शाखा के सदस्य गण नव वर्ष मनाते तथा डॉक्टर शिव गौर का अभिनंदन करते
__________
जसवंतनगर(इटावा) । नवसंवत्सर के आगमन पर नगर में मंगलवार को देर शाम तक कार्यक्रमों का आयोजन चलता रहा।
और नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद “संस्कार” शाखा द्वारा धूमधाम से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। नगर की दुकानों, घरों एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को पीत पटके ओढ़ाए, तिलक वंदन किए और हिंदू वर्ष और हिंदू सनातन संस्कृति से लोगों को रूबरू कराया।
हर वर्ष 21 कन्याओं के विवाह का भव्य आयोजन करने वाली संस्था भारत विकास परिषद संस्कार ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर सायं काल की बेला नगर के प्रमुख चिकित्सकों का अभिनंदन भी किया। इन में डॉक्टर शिव गौर डॉक्टर रिद्धिमा गौर, डॉक्टर योगेश ऐलानी , डॉक्टर सुरेश चंद्र धनगर,नागेंद्र सिंह गौर बूटी आदि को पटका ओढ़ाए।
भारत विकास परिषद संस्कार ने लोगों को बताया कि अधिकतर लोग एवं नई पीढ़ी जनवरी को ही नया साल मानते हैं और जानते हैं। हमे अपने हिंदू नव वर्ष जो चैत्र माह से शुरू होता है को भी जानना चाहिए और साथ ही हम यह भी समझें कि हमारे हिंदी वर्षों की गणना तो अंग्रेजी साल शुरू होने के 57 साल पहले ही शुरू हो चुकी थी ।
संस्कार शाखा के सदस्यों ने महाराम फर्नीचर्स, गौर कंप्यूटर्स,सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता,रत्नेश मेडिकल , राजीव माथुर, अतुल बजाज, इंदर जैन , नरेंद्र जैन, शांतनु पुरवार, तन्मय जैन, पवन गुप्ता, राजकुमार शाक्य, नीरज यादव, मनोज जैन, मोहित मेडिकल, आस्था मार्केट, श्री जी प्लाइबोर्ड, सोनू सरिया, गौतम मेडिकल सहित सभी नगरजनो के घर एवं प्रतिष्ठानों पर भेंट कर नव वर्ष मनाया।
इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक, हरिमोहन राजपूत,राजवीर सिंह, सचिव जवाहर लाल शाक्य, बलबीर सिंह, योगेश यादव,सुमित शर्मा, अजेंद्र गौर कंप्यूटर्स, गणेश यादव, पवन गुप्ता, रत्नेश शाक्य, आदि शामिल रहे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorApril 10, 2024