मेरा बूथ सबसे अच्छा के लिए शिक्षकों और संकुल प्रभारियों में भरा गया जोश
EditorApril 10, 2024
फोटो:- संकुल प्रभारियों को मतदेय स्थलों को लेकर निर्देश दिए जाते
_______
जसवंतनगर(इटावा)। “मेरा बूथ सबसे अच्छा” अभियान चलाकर समस्त बूथो पर परिसर स्वच्छता, बूथ कक्ष स्वच्छता और शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुगम बनाने तथा तीन दिन के अंदर मतदेय स्थलों की अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश बुधवार को जसवंत नगर क्षेत्र के सभी बेसिक स्कूलों के संकुल प्रभारियों को दिए गए ।
खंड शिक्षा अधिकारी नबाब सिंह द्वारा ब्लाक संसाधन केंद्र जसवंतनगर पर समस्त संकुलो के प्रभारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में कहा गया कि समस्त मतदेय स्थलो पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी फार्मेट के अनुसार पेण्टिग का कार्य करवाकर फोटोग्राफ संकुल ग्रुप पर प्रेषित करें।
संकुल प्रभारी समस्त विद्यालयों की कृत कार्यवाही की पीडीएफ बनाकर आदरणीय को उपलब्ध करायेंगे ।समस्त बूथ कक्षों में थ्री पिन सर्किट एवं जिन बूथों पर विडियोग्राफी होनी है, उन पर पावर पाइंट की उपलब्धता सुनिश्चित करा दें।
सामान्य निर्वाचन लोकसभा प्रपत्र के अनुसार समस्त मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर समस्त विद्यालयों से फ़ार्मेट भरवाकर प्रधानाध्यापक अपने संकुल शिक्षक को एवं प्रभारी संकुल प्रभारी गण बी आर सी पर हार्ड कापी में उपलब्ध करायें।
इसके साथ ही एबीएसए ने छात्र नामांकन की सूचना प्रतिदिन विभाग द्वारा द्वारा प्रदत्त फार्मेट पर उपलब्ध करवाने के भी निर्देश देते कहा कि कोई बच्चा स्कूल न आने से नही छूटना चाहिए।
—-
*वेदव्रत गुप्ता
_____
EditorApril 10, 2024