चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा
चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र सिंह राजपूत तहसील अध्यक्ष की अगुवाई में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील चकरनगर के तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में लेखपाल संघ ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील अध्यक्ष श्री राजपूत ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद इटावा द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को पूर्व में मांगपत्र दिए जाने के उपरांत भी लेखपाल संवर्ग की मांगों पर ध्यान न दिए जाने को लेकर इटावा के जिला स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के निर्देशन में आज दिनांक 09.04.24 को एक पत्र श्रीमान जिला अधिकारी को देकर अवगत कराया है कि किसी भी तहसील में लेखपाल के देय एवं अन्य मांगों पर कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। पत्र में संवर्ग ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया है कि जिला कार्यकारिणी के उक्त पत्र के क्रम में महोदय को सादर अवगत कराना पड़ रहा है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा तहसील चकरनगर जनपद इटावा ने दिनांक 10.04.24 से निर्वाचन आदि कार्यों के साथ अन्य सभी कार्यकाली पट्टी बांधकर करने को बंद होगा साथ ही अवगत कराना है कि जिला कार्यकारिणी के पत्र के क्रमांक में ई डिस्टिक योजना के माध्यम से आए सामान्य निवास व जाति प्रमाण पत्र का कार्य भी दिनांक 17.04.24 से पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी लंबित समस्याओं का समाधान अपने स्तर से अतिशीघ्र करने की कृपा करें तो संगठन आपका आभारी रहेगा, वर्ना हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे।जो भी कार्य प्रभावित होगा उसकी लेखपालों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। Km