भाविप मुख्य शाखा ने दुकान-दुकान जाकर लोगों का रोली- अक्षत से किया अभिनंदन
*हिंदू नव वर्ष के आगमन पर चहु और हर्ष
EditorApril 9, 2024
फोटो :– दुकानदारों का तिलक वंदन कर स्वागत अभिनंदन करते भाविप सदस्यगण
_______
जसवंतनगर(इटावा)।प्रमुख समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंत नगर नगर में नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष पर पूरे नगर में घूम-घूम कर लोगों का रोली चंदन से तिलक लगाकर नव वर्ष अभिनंदन की शुभकामनाएं दी।
भाविप शाखा ने लोगों को बताया कि इसी दिन आज से 1अरब96करोड़ 08लाख 53हजार एक सौ24, वर्ष पूर्व सृष्टि काल के प्रथम युवा मनुष्यों के जोड़ों ने जन्म लिया था । इसी अनुसार मानव संवत वर्ष का शुभारम्भ हो रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था!महाराज युधिष्ठिर का राज्यभिषेक 5159 वर्ष पूर्व इसी दिन हुआ था।
2080 वर्ष पूर्व सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन अपना राज्य स्थापित किया उसी दिन से प्रसिद्ध विक्रमी संवत प्रारंभ हुआ। 149 वर्ष पूर्व स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने इसी दिन को आर्य समाज की स्थापना दिवस के रूप में चुना।आर्य समाज वेद प्रचार का महान कार्य करने वाला एकमात्र संगठन है!विक्रमादित्य की भांति शालिवाहन ने हूणों को परास्त कर दक्षिण भारत में श्रेष्ठतम राज्य स्थापित करने हेतु इसी संवत्सर के दिन को चुना था।
कार्यक्रम प्रभारी अमरचंद शर्मा एवं सह प्रभारी अशोक यादव शाखा अध्यक्ष शिवकांत जैन , सचिव अनुभव यादव ,संगठन सचिव , स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र परिवार ,राजीव गुप्ता , डा अवनीश कुशवाहा , दिनेश चौरसिया , सुमंत पुरवार , मुकेश माथुर , सुरेन्द्र धनगर , बटेश्वर दयाल प्रजापति, डॉ दीपक यादव , मधुर श्रीवास्तव , डॉ राजकुमार ,प्रमोद यादव , मणि शंकर गुप्ता, चंद्रपाल यादव, सर्वेश गुप्ता, डॉ विनय यादव ,अनुज वर्मा, सुशील वर्मा ,विमलेश यादव , रामकुमार गुप्ता ,रेनू कुशवाहा मौजूद रहे ।
*वेदव्रत गुप्ता
EditorApril 9, 2024