लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए की गई बैठक

इटावा-जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को शकुशल संपन्न कराए जाने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त क्षेत्राधिकारों के साथ परमीशन /अनुमति सी- बिजल क्रिटिकल बल्नरेविल शस्त्र जमा एवं 107/ 116 के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी समन्वय स्थापित करके चेकिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय हमें महिला संबंधी अपराधों एवं वाहनों की चेकिंग आदि को लेकर प्रतिबद्ध एवं कटुबंध होकर कार्य करना चाहिए, साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की आगामी ईद के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए ईद की नमाज रोड पर नहीं होनी चाहिए नवाज मस्जिद परिषद के अंदर ही होनी चाहिए जिस पर सभी संबंधित अधिकारी समय रहते व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि त्योहार एवं निर्वाचन आदि को लेकर आवारा पशुओं को सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर पशुओं को गौशाला में भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में शराब की दुकानों का आपके द्वारा प्रतिदिन निरीक्षण रोस्टर बनाकर किया जाए एवं कमियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाए, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा रजिस्टर बनाकर ही निरीक्षण किया जाए एवं निरीक्षण पंजिका में हस्ताक्षर अवश्य किए जाएं जिससे उच्च अधिकारियों के एवं प्रेक्षक महोदय के निरीक्षण पर अवगत कराया जा सके। महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन फ्लैग मार्च अवश्य करेंगे एवं आमजन की समस्याओं आदि को विस्तार से सुना जाए तथा समय से निस्तारण किया जाए । उन्होंने कहा कि समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण अवश्य करें । उन्होंने कहा कि कई बूथों पर ईट, पत्थर ,बजरी आदि अनावश्यक चीजें पड़ी हुई है इसको तत्काल हटवाया जाए एवं समस्त बूथों पर रैंप आदि की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सी विजिल एप पर जो भी शिकायत आती हैं उसका निस्तारण सा समय कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जुलूस आदि की परमिशन का समय व स्थान अलग-अलग अवश्य होना चाहिए जिससे जुलूस के समय कोई भी अनावश्यक समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों द्वारा fst,gst टीमों की ट्रेनिंग समय-समय पर करते रहें जिससे निर्वाचन में कोई समस्या ना हो।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ,अपर पुलिस अधीक्षक सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ,समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी सूरज सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button