औरैया: अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का परनिर्माण दिवस मनाया
अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का परनिर्माण दिवस मनाया
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया
औरैया (ब्यूरो)। फफूँद क्षेत्र के मोहल्ला कटरा मनेपुर में पूर्व सभासद कमला देवी के आवास पर अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का पर निर्माण दिवस कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रकाश यादव तथा संचालन गौरीशंकर ने किया सर्वप्रथम अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण और कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों ने पुष्पांजलि अर्पित की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पातीराम कोरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय पर्व है देश पर जान न्योछावर करने वाली सदोवा ग्राम की बेटी जो भोजिला झांसी के पास मैं पैदा हुई थी झलकारी बाई शुरू से ही निडर थी और वीरांगना झलकारी बाई पैदा तो कोरी समाज में हुई थी लेकिन अपना बलिदान देश के लिए किया देश में आजादी की लड़ाई 1857 में वीरांगना झलकारी बाई ने की थी आज हम भारतवासी उनके रिडी हैं और देश के लिए शहीद होने वाली वीरांगना का जन्मदिन सभी जाति धर्म के लोगों को मनाना चाहिए इसी क्रम में बेंचेलाल कोरी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा आज वीरांगना के आदर्शों पर चलकर महिलाओं को आगे आना चाहिए बिना महिलाओं के सब कार्य अधूरे होते हैं कार्यक्रम उपेक्षित समाज जागरूकता मिशन की जिला अध्यक्ष राम बती राजपूत ने बताया बिना महिला शक्ति के समाज का विकास संभव नहीं है इसके अलावा इस मौके पर गीता सिंह कुशवाहा, विपिन राठौर, गौरी शंकर कोरी, गिरजा शंकर कोरी, चरण दास साहब, श्री प्रकाश, डेविड ,दिलीप कुमार ,रामगोपाल, डॉक्टर शिवाजी , कमला देवी, रानी देवी, विमला देवी, लक्ष्मी देवी ,ओम जी, पप्पू यादव, मिथिलेश कुमारी, रानी देवी, उर्मिला देवी , मास्टर सलीम खान, अजय कुमार राठौर,आदि लोग उपस्थित रहे।