नए खंड शिक्षा अधिकारी की आगवानी के साथ सेवानिवृत शिक्षकों को विदाई

  *बीआरसी पर आयोजित हुआ कार्यक्रम   *ऊर्जावान शिक्षकों की यहां है टीम : ग्रीस  कुमार

_______
    जसवंतनगर(इटावा)।ऑल टीचर्स इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा)  एवं उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के  द्वारा  बुधवार को रिटायर्ड शिक्षको की विदाई एवं नए एबीएसए गिरीश कुमार के स्वागत समारोह का आयोजन  यहां बीआरसी  जसवन्तनगर के सभागार में किया गया।

उल्लेखनीय है कि बेसिक शिक्षा विभाग में जीवन पर्यंत शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले दो शिक्षक चंद्रभूषण और लक्ष्मी देवी रिटायर हुए हैं।

      इस मौके पर अटेवा जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा शिक्षक कभी रिटायर नही होता है।  सेवानिवृत्ति की बाद भी उस पर समाज के उत्थान की बड़ी जिम्मेदारी होती है।        जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष गौरव पाठक ने भावपूर्ण अंदाज में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन प्रशंसनीय  और यादगार होते है।
      खण्ड शिक्षा अधिकारी ग्रीश कुमार ने अपने उद्बोधन में गौरतलब बात कही कि जसवंतनगर  विकास खण्ड में उन्हे ऊर्जावान शिक्षकों की टीम का साथ मिलने जा रहा है। यह मेरे और बेसिक शिक्षा के लिए शुभ संकेत है। सभी शिक्षक समर्पण के साथ पूरे मन से  कार्य करें ,मेरी तरफ से हर तरह का सहयोग उन्हे मिलेगा।
      सेवानिवृत्त हुए शिक्षक चन्द्रभूषण बोले कि हमारी तरह सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिले, ऐसी ईश्वर से हम प्रार्थना करते है। शिक्षिका लक्ष्मी  जी ने कहा विभाग को जब भी हमारी आवश्यकता होगी ,तो हम सेवा देने को तैयार है।
     कार्यक्रम में अटेवा जिला पर्यवेक्षक, ब्लाक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक राजेश जादौन, ब्लाक अध्यक्ष विवेक यादव, महामंत्री अरशद हुसैन,इदरीश अहमद,मधुर श्रीवास्तव,आलोक चौहान,अमरपाल यादव,लक्ष्मण सिंह, अतुल यादव,तिलक सिंह ,पुष्पा यादव ,अरविंद कुमार गीता कुमारी, प्रेम किशोर पाठक, आनंद यादव इशरत उल्लाह अंसारी, पुष्पा यादव ,
 अरविंद यादव,तेजपाल यादव,जगतेंद्र पाल
सहदेव सिंह, यतेंद्र पाल सहित सैकड़ो शिक्षक- शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
____
फोटो:–नए खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत तथा रिटायर्ड शिक्षको को विदाई दी जाती हुई

Related Articles

Back to top button