एंबुलेंस के इंतजार में रखा रहा शव, रोते रहे परिजन
इटावा। बीमारी के चलते महिला की मौत हो गई लेकिन एम्बुलेंस के इंतजार में 2 घंटे तक इमरजेंसी में रख रहा महिला का शव।
मोहल्ला कटरा शमशेर खान थाना कोतवाली के रहने वाले धर्मेंद्र अपने मौसा के घर घूमने आई 22 वर्षीय तनु पत्नी छोटू निवासी फतेहाबाद के गांव पछान्द धधोला थाना नवोरा एक सप्ताह पहले अपने मौसी धर्मेंद्र और मौसी नेहा के घर घूमने आई तनु की तबीयत खराब हो जाने से परिवार के लोग उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्य कर दिया। इस बात की जानकारी मिली तो घर में कोहरा मच गया। मौसम धर्मेंद्र और मौसी नेहा तनु की तबीयत खराब हो जाने पर लगभग 2रू00 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जब तनु को डॉक्टर म्रत घोषित कर दिया तो उन्होंने सरकारी एंबुलेंस से शव ले जाने की बात कही एंबुलेंस का इंतजार करते-करते 2 घंटे बीत गए लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। मौसा धर्मेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह पहले तनु घूमने के लिए घर आई हुई थी उसकी पहले भी तबीयत खराब चल रही थी मृतक तनु का पति छोटू मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है मौसा धर्मेंद्र के पास कितने भी रुपए नहीं थे कि वह प्राइवेट एंबुलेंस से तनु केशव को उसके घर फतेहाबाद पछाद धधोला लेकर पहुंचते सरकारी एंबुलेंस के ना आने पर परिजनो ने दुख जताया है।