बाइक से गिरकर युवक की हुई मौत

 

इटावा। नेविलगंज रोड पर रोडवेज बस स्टेशन के सामने शुक्रवार देर रात एक युवक चलती बाइक से गिर गया। इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक युवक शराब के नशे की हालत में था। इसलिए बाइक असंतुलित होने पर युवक गिर गया था।

सदर कोतवाली के मुहल्ला घटिया अजमत अली निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गौतम पुत्र रामकुमार एक संचार कंपनी में जाब करता था। स्वजन के मुताबिक वह शुक्रवार की शाम घर से बाइक से निकल गया था। रात करीब ढाई बजे रोडवेज बस स्टेशन के सामने वह बाइक सहित पड़ा था। सूचना पर उसको 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तब तक पहचान न होने पर उसके शव को अज्ञात के रूप में मर्च्युरी में रखवा दिया गया। बाद में पुलिस ने कोशिश करके मृतक के नाम-पता की जानकारी जुटाकर घर वालों को सूचना दी। उसके पास जेब में बाइक की चाबी, एटीएम कार्ड और 640 रुपये मिले।

सुनील ने बताया कि पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर वह स्वजन सहित शिनाख्त करने के लिए मर्च्युरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि तीन भाईयों और एक बहन में अभिषेक सबसे छोटा भाई था। उसकी शादी नहीं हुई थी। शुक्रवार की शाम को संचार कंपनी के काम से ही घर से निकला था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि जांच में पाया गया कि अभिषेक शराब के नशे की हालत में था। इसीलिए जब वह नशे की हालत में बाइक चला रहा था, तो असंतुलित होकर गिर पड़ा और उसके सिर व पैर में चोट लगी। सिर में गंभीर चोट लगने उसकी मृत्यु हो गई।

 

Related Articles

Back to top button