युवक का शव पड़ा मिला, परिजनांे ने हत्या का आरोप लगाया
ऊसराहार, इटावा। संदिग्ध हालत मे युवक का शव मकान के समीप पडा मिला तो स्वजनो ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर मौके पर जब पुलिस पहुची और जांच की तो पूरा मामला आत्महत्या का निकला पुलिस ने मकान के अंदर कमरे से वह गमछा भी बरामद किया है जिससे फाशी लगाई गई थी।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के किशनी बिधूना मार्ग पर झूसी के पीपल के पास बने एक मकान के समीप ही मकान मे रहने वाले युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई घटना बुधबार की दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जाती है बताया जाता है पुरैला निवासी रामनरेश ने अपना मकान गांव से एक किलोमीटर दूर किशनी बिधूना मार्ग पर झूसी के पीपल के पास बना लिया है परिवार सहित वह वही रह रहा है बुधवार को रामनरेश के 23 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार का शव मकान के समीप ही खेत के पास स्वजनो को पडा मिला उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी तो थानाध्यक्ष वेचन कुमार सिंह मौके पर पहुच गए सुमित के भाई प्रदीप ने पुरैला गांव के ही कुछ लोगो पर हत्या का आरोप लगाया प्रदीप ने बताया उसका भाई खेत मे शौच के लिए गया था तभी पुरैला के कई लोगो ने आकर उसे मार दिया उक्त लोगो से उसने पुरानी रंजिश भी बताई मामला संदिग्ध देख थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान को दी तो तत्काल वह भी मौके पर पहुच गए सुमित के गले मे फंदे जैसा निशान देख पुलिस को शंका हुई तो उन्होंने स्वजनो से पूछताछ की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वेचन कुमार सिंह ने बताया सुमित के गले में निशान दिखाई दिए तो घर के अंदर जांच की गई तो मकान में एक कमरे मे ताला लगा हुआ था जब उस कमरे को खोलने के लिए कहा तो परिजन बहाना बनाने लगे आखिर जब कमरा खोला गया तो उसके अंदर रस्सी नुमा रखा वह गमछा भी बरामद किया गया है जिससे सुमित ने आत्महत्या की है थानाध्यक्ष ने बताया पहले स्वजनो ने हत्या का आरोप लगाया था लेकिन हकीकत सामने आने पर आत्महत्या मान लिया शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की जाएगी।