मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की जिला कार्यकारिणी का गठन
इटावा। जिला पंचायत में समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की जिला कार्य समिति का विस्तार व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में अभिषेक यादव अंशुल अध्यक्ष जिला पंचायत मुख्य अतिथि के रूप में रहे। सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिलामहासचिव वीरू भदौरिया, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के अनुमोदन के बाद कर समिति की घोषणा की।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की जिलाकार्य समिति में अमित शुक्ला जीतू यादव, सर्वेश जोशी, विक्की यादव, मुनेंद्र कुमार उर्फ मोनू, लालू, विनय यादव, नरेंद्र कश्यप, दिनेश शाक्य, धीरेंद्र राजपूत को जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को प्रमुख महासचिव, अभिषेक यादव सिक्की को महासचिव, हेमंत धनगर कोषाध्यक्ष, गोविंद पाल को मीडिया प्रभारी व बॉबी धनगर सह मीडिया प्रभारी, शिवनीश यादव प्रवक्ता, निमिष पाल लकी को आईटी सेल का प्रभारी मनोनीत किया गया, जिला कार्य समिति में रिंकू जैन, अंकुर यादव, दिलीप शाक्य, रामजी दुबे, सीटू पाल, पवन श्रीवास्तव, गौरव जैन, नीरज पाल, नौशाद खान, सुनील कुमार, राजेश यादव, प्रदीप शाक्य, सनी कुशवाहा, आलोक यादव, विजयनागर, दीपक पाल, आसिफ खान, अभिषेक कुमार यादव, गौरव पाल, राजीव पाल, शाहबाज वारसी, मोहम्मद कुरैशी को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया व जयपाल सविता, धर्मवीर सविताको विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। नवीन धनगर को विधानसभा अध्यक्ष जसवंतनगर, प्रदीप जाटव विधानसभा अध्यक्ष इटावा, प्रद्युम्न सिंह को विधानसभा अध्यक्ष भरथना, राजीव पाल को ब्लॉक अध्यक्ष जसवंतनगर, सत्येंद्र कुमार को ब्लॉक अध्यक्ष सैफई, महेंद्र प्रताप सिंह भारतीय को ब्लॉक अध्यक्ष भरथना, अजय यादव को ब्लॉक अध्यक्ष बसरेहर विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर, श्याम सिंह राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष वदपुरा, अनुज पाल ब्लॉक अध्यक्ष महेवा, राहुल जाटव को ब्लॉक अध्यक्ष चकरनगर व वसीम को नगर अध्यक्ष जसवंतनगर, आसिफ मेव को नगर अध्यक्ष इटावा तथा मोहम्मद रईस वारसी को नगर अध्यक्ष भरथना मनोनीत किया गया। नवमनोनीत पदाधिकारी को पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, प्रत्याशी रहे सर्वेश शाक्य, आशीष राजपूत, क्रांतिप्रताप शाक्य, राजकिशोर भोजवाल, विक्की गुप्ता, राजीव दुबे राकेश यादव, किशन यादव, रवि यादव विधायक, आदित्य गोविंद यादव, फरियाद भारती, सत्यवान सिंह ने नए पदाधिकारी को बधाई दी।