अध्यापकों,विद्यालय प्रबंध समिति व ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण के लिए कार्यशाला
*सीडीओ, एसडीएम रहे मौजूद *उत्कृष्ट प्रधान, शिक्षक, निपुण विद्यार्थी पुरुस्कृत
EditorMarch 16, 2024
फोटो:- कार्यशाला को संबोधित करते और पुरुस्कार वितरण करते मुख्य विकास अधिकारी
जसवंतनगर(इटावा)। विकासखंड जसवंत नगर में विद्यालय प्रबंध समिति की कार्यशाला का आयोजन ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व मे शनिवार को आयोजित की गई।
- कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमार सत्यम जीत उप जिलाधिकारी जसवंतनगर , सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) देवेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे।
जनपदीय टीम के रूप में मनोज सिंह धाकरे जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता सदस्य राज्य संसाधन समूह संजीव चतुर्वेदी,मीनाक्षी पाण्डेय एवम रामजनम सिंह उपस्थित रहे ।
कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालय विकास योजनाओं को प्रभावी बनाना एवं परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को एकेडमिक रूप से सक्षम बनाने के साथ साथ विद्यालय में समुदाय की सहभागिता बढ़ाना रहा। कार्यशाला एम एस रिसोर्ट आगरा रोड स्थित गेस्ट हाउस जसवंत नगर में आयोजित की गई। कार्यशाला में विकासखंड जसवंतनगर के सभी प्रधानाध्यापक, एसएमसी अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे ।
कार्यशाला में ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्राम प्रधानों को मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाध्यापकों के साथ निपुण छात्र-छात्राओं को शील्ड और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बच्चों की शिक्षा में अभिभावकों एवम् अध्यापकों के दायित्वों का बोध कराया गया।अपने विद्यालय कालीन व्यवस्थाओं और आज के विद्यालयों में भौतिक परिवर्तनों पर भी प्रकाश डाला ।साथ ही अभिभावकों को प्रेरित किया। एसआरजी संजीव चतुर्वेदी ने विभाग में नित हो रहे परिवर्तनों के साथ साथ चल रही सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
अंत में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रगट किया गया।
कार्यशाला के आयोजन में बी.आर.सी. स्टाफ,सहायक लेखाकार विमल कुमार एवं एम. एस. रिसोर्ट प्रबंधक आशुतोष यादव टोनू का विशेष सहयोग रहा।
खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा का मार्गदर्शन कार्यशाला को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा। ए.आर.पी. अरविंद यादव,जवाहरलाल शाक्य, शांतिस्वरूप,राजेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र यादव, नोडल शिक्षक एवं समस्त नोडल शिक्षकों ने कार्यशाला में सहयोग किया। अंत मे मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कार्यशाला को बेहद सफल एवं शानदार आयोजन करार दिया गया। संकुल शिक्षक नरेंद्र सिंह यादव, नितिन यादव, सहायक अध्यापक रौनक प्रताप, अभिषेक यादव मोनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorMarch 16, 2024