हिंदू विद्यालय में “इलेक्ट्रॉनल लिटरेसी क्लब” गठन के लिए हुई कार्यशाला
*प्रधानाचार्य संजीव कुमार तहसील के नोडल अफसर *नायब तहसीलदार नेहा सचान ने किया उद्घाटन

फोटो :- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को। संबोधित करते नोडल अफसर प्रधानाचार्य संजीव कुमार और नायब तहसीलदार नेहा सचान , मौजूद शिक्षक गण
______
जसवंतनगर(इटावा)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता साक्षरता हेतु विद्यालयों में “इलेक्ट्रोनल लिटरेसी क्लब” के गठन के लिए एक तहसील स्तरीय वर्कशॉप का आयोजन स्थानीय हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में मंगलवार को किया गया।

तहसील के माध्यमिक स्कूलों” कक्षा 9 से 12″ तक के नोडल शिक्षकों एवं कैंपस एंबेसडर को संबोधित करते हुए मतदाता साक्षरता क्लबो के गठन एवं उसके संबंध में उन्होंने प्रोजेक्ट के माध्यम से सभी को जानकारी दी।

नेहा सचान ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन के लिए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन साक्षरता क्लब देश भर के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विशेष रूप से बनाये गये हैं, इनका लक्ष्य 14 से 17 वर्ष के भावी मतदाता हैं, जो कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओ में पढ़ रहे हैं। उन्हें विद्यार्थी क्लब का सदस्य बनाकर जागरूक किया जाना लक्ष्य है।
विद्यालय के एक या दो शिक्षक साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे तथा प्रत्येक क्षेत्र से चुने हुए छात्र उनके मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।
इस कार्यशाला में तहसील जसवंत नगर के 15 माध्यमिक विद्यालयों के 40 शिक्षक एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर अनिल पोरवाल, संदीप यादव, राधा कृष्ण कठेरिया, पीटीआई कौशलेंद्र सिंह यादव ,राजेश यादव , श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ओम प्रकाश राय नगर,संत सिंह जाखन ,गंगा सिंह नगला सलहदी, रंजीत वर्मा कोकावली, रामविलास धनुआ, रजनीश नगला तोर, नरेंद्र सिंह सिसहाट, ज्योत्सना, राज कीय। बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर, निधि पाल बीबामऊ, वंदना देवी बाउथ ,सुषमा देवी हरकूपुर आदि ने प्रतिभाग किया।
*वेदव्रत गुप्ता
____