चलती कार बनी आग का गोला -आग लगने से पहले ही उतरा परिवार -सैफई में बच्चे को दिखाकर लौट रहे थे

 

इटावा। चलती कार में अचानक से भीषण आग लग गई। शॉर्ट-सर्किट से सीएनजी लगी वैगनआर कार में आग लगने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि कार में बैठा परिवार आग लगने से पहले ही उतरकर दूर खड़ा हो गया। कार चालक ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सका।

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। कार मंे सवार परिवार सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से बच्चे को दिखाकर बकेवर वापस जा रहा था। घटना फ्रंेडस कालोनी क्षेत्र के आईटीआई चौराहे के पास सर्विस लेन की बताई जा रही है। थाना फ्रंेडस कालोनी क्षेत्र के आईटीआई चौराहे के पास कानुपर की ओर जाने वाले सर्विस लेन पर चलती वैगनआर कार डीएलसीके-4563 में अचानक से पहले धुआं उठा जिसके बाद कार चालक ने धुआं देख परिवार को गाड़ी से बाहर उतार करके जैसे खड़ा हुआ वैसे ही अचानक से कार में आग भीषण आग लगने लगी। काफी प्रयास करने के बावजूद भी कार चालक आग पर काबू नहीं पा सका। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कार चालक सुनील कुमार ने बताया कि वह अपने भतीजे को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से दिखाकर वापस अपने घर जा रहा था तभी अचानक से कार में धुआं उठा। परिवार को जैसे ही नीचे उतरा वैसे ही कार में आग लग गई। पानी, मिट्टी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग पर काबू पाया।

 

Related Articles

Back to top button