उतरई गांव के स्कूल में जंगले काट चोरों ने उड़ाए सीलिंग पंखे
EditorFebruary 25, 2024
____
फोटो:- स्कूल के काटे गए जंगले
जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरई में अज्ञात चोरों ने कई ताले और जंगले कटकर कई पंखे और रसोई घर से खाद्यन्न व मसाले चोरी कर लिए गए। रसोई घर के बर्तन आदि चोर स्कूल परिसर में छोड़कर भाग गए।
स्कूल के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार मधुर ने बताया है कि शनिवार को वह छुट्टी होने पर स्कूल बंद करके अपने घर आ गए थे।
रविवार सुबह उन्हें गांव से सूचना मिली कि स्कूल के जंगले आदि चोरों ने काट दिए हैं, इस पर वह स्कूल पहुंचे ,तो कमरों से दो पंखे गायब थे तथा तेल, मसाले आदि सामान चोर स्कूल की रसोई घर से चोरी कर ले गए थे ।इसके अलावा रसोई घर का काफी सामान बाहर पड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया है कि ऐसा लगता है कि किसी के वहां से निकलने या शोर हो जाने के कारण चोर सभी सामान साथ लेकर नहीं जा सके। उन्होंने घटना की सूचना बीआरसी जसवंतनगर के जरिए एबीएसए तक पहुंचा दी है तथा थाना जसवंत नगर में भी एक तहरीर घटना की दी है।
उल्लेखनीय है कि जसवंत नगर इलाके में तीन-चार दिन पूर्व एक और स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था और चोर चार पंखे चोरी कर ली गए थे।
____
फोटो:- स्कूल के काटे गए जंगले
Show quoted text
EditorFebruary 25, 2024