ब्रायटेंड स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का लोको पायलट ने किया उद्घाटन
*सुरेंद्र धनगर ने बांटे पुरस्कार
EditorFebruary 20, 2024
फोटो: खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते लोको पायलट अशोक कुमार तथा रेस में भाग लेते बच्चे
जसवंतनगर (इटावा)। शैक्षिक स्तर पर नगर के बेहतरीन शैक्षिक संस्थानों में शुमार ब्राइटेंड एजुकेशनल एकेडमी कोठी कैस्थ में मंगलवार से तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आरंभ हो गईं।
इन खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन रेलवे के लोको पायलट अशोक कुमार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके और हरी झंडी दिखाकर किया गया ।उन्होंने बच्चों की लेमन रेस का उद्घाटन किया।
मुख्य अतिथि अशोक कुमार का ब्राइटेंड एकादमी के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने बुके और फूल मालाओं से करते हुए उनका आभार व्यक्त किया कि वह बच्चों को प्रोत्साहन करने स्कूल में पधारे हैं।
तीन दिवसीय इन खेलों के दौरान बच्चों के बीच कैंडल रेस, सेक रेस, लेमन रेस, स्लो साइकिल रेस, जलेबी रेस तथा अन्य दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन पहले दिन किया गया।
कैंडल रेस प्रतियोगिता में कक्षा 6 की नव्या प्रथम वैष्णवी द्वितीय तथा रोशनी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 5 की कृतिका प्रथम आराध्या द्वितीय तथा जागृति तृतीय स्थान पर रही। लेमन रेस में कक्षा तीन की अनन्या प्रथम, लविश द्वितीय तथा तनवी तृतीय रही।
स्लो साइकिल रेस में कक्षा 3 सी में राजदेव प्रथम, देव कक्षा 3 बी द्वितीय और इवाद खान तृतीय रहे। इसी प्रकार सेक रेस में कक्षा 6 से अनुष्का प्रथम, नव्या द्वितीय तथा पलक तृतीय रही।
इन खेलों में आयोजक शैलेंद्र दुबे और सौदान सिंह ने कार्यभार संभाला हुआ है। उनके साथ स्टाफ की शिक्षिकाएं आशा , लवली यादव कविता महेरे, काजल शाक्य, कीर्ति शर्मा और प्रियंका उपाध्याय ने सहयोग किया। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन अनुभव , आशीष युवराज, प्रिंस व विकास सर द्वारा किया गया।
पहले दिन के विजेताओं को ब्राइटेंड स्कूल के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorFebruary 20, 2024