शादी से चार दिन पूर्व युवक ने फांसी पर लटक कर जान दी

_____
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के एक 30 वर्षीय युवक द्वारा फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी गई। युवक की चार दिन बाद शादी होने वाली थी ।
स्थानीय रेलमंडी मोहल्ला के निवासी अंकित कुमार (उम्र 30) वर्ष पुत्र रामदीन की पहली शादी 2016 में हुई थी। बाद में उसका पत्नी से विवाद के चलते कोर्ट के जरिए तलाक हो गया था। 19 फरवरी को उसकी दूसरी शादी होने वाली थी और तैयारी चल रही थी।
बारात इटावा शहर जानी थी।
शादी से 5 दिन पूर्व वह शादी के लिए सामान खरीदने मथुरा गया था। वहां से लौटकर घर के नीचे बनी दुकान में सोने चला गया था। सवेरे उसका शव पंखे से लटका मिला।
घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। कस्बा इंचार्ज दयानंद पटेल ने मौके पर पहुंचकर उसके शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
_____