सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में मनाया गया मातृ पितृ दिवस, बच्चों ने लिया आशीर्वाद

फोटो :- दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में मातृ पितृ दिवस मनाया जाता हुआ, माताओ का अभिनंदन करते बच्चे
जसवंतनगर(इटावा)। दादा शिवकुमार सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बुधवार को बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक करने के क्रम में “मातृ – पितृ पूजन दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित यादव ने सरस्वती चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया।
कार्यक्रम दौरान बच्चों को ओम मुद्रा में बैठाकर ओमकार का गुणगान किया गया। इस दौरान बच्चों ने पूजा की थाली सजा कर माता-पिता को तिलक लगाकर पुष्पमाला अर्पित की। उनका मुंह मीठा करते हुए पूजन किया और उनसे आशीर्वाद लिया। माता-पिता ने बच्चों को हृदय से लगा कर आशीर्वाद दिया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस मौके पर विद्यालय में पहुंचे अभिभावक व गणमान्य का अभिवादन प्रधानाचार्य अमित यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि आजकल के बच्चों में नैतिक संस्कार कम हो गए हैं बच्चों को अपने माता पिता की सेवा और सम्मान करना चाहिए। उन्होंने माता-पिता से भी आग्रह किया कि अपने बच्चों को मोबाइल फोन कम दें।
उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे कभी भी अपने माता-पिता का कर्ज नहीं उतार सकते। हमें अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए और कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए। हमें भी भगवान श्रीराम की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए माता-पिता का सम्मान करना चाहिए।
कार्यक्रम में स्कूल के सभीअध्यापकगण भी उपस्थित रहे।
____वेदव्रत गुप्ता