जसवंत नगर के रोजगार मेले में 161 बेरोजगारों को नौकरी मिली
* मेले में मुख्य अतिथि थे भाजपा नेता सीपू चौधरी*313 उम्मीदवार पहुंचे इंटरव्यू देने
EditorFebruary 12, 2024
फोटो:- जसवंत नगर के रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र के साथ उम्मीदवार तथा मौजूद नेता और अधिकारी तथा अपना पंजीकरण कराते उम्मीदवार
जसवंतनगर (इटावा)।दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत इटावा जिले के आठ विकास खंडों में जनवरी माह की तरह फरवरी में खंड स्तरीय रोजगार मेला के तहत मंगलवार को जसवंतनगर ब्लॉक परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 313 बेरोजगार युवकों ने भाग लेकर रोजगार अवसर प्राप्त करने की कोशिश की।
इनमें से 161 उम्मीदवारों को चयन योग्य पाया गया,जिन्हे नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस रोजगार मेले में कई कंपनियां और संस्थाएं पधारी थीं। जिनमे लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस, न्यू एलेन बरीज, जीडीएस सिक्योरिटी, पुखराज हेल्थ केयर आदि एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां थी,जिन्होंने बेरोजगार युवकों के बायोडाटा तथा प्रमाण पत्र अवलोकित करने के साथ उनकी क्षमता का अवलोकन के लिए उनके इंटरव्यू भी लिए और उन्हें चयनित किया।
इस रोजगार मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के नेता सीपू चौधरी द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि देश की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बेरोजगारी खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। इस तरह के मेले आयोजित करके अब तक देश भर में लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है। मेले के आयोजन के दौरान खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग,भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं।
आयोजक मंडल के सदस्यों जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार, नोडल अफसर डॉक्टर राजकुमार सिंह, जिला समन्वयक राजपाल सिंह, जिला कौशल प्रबन्धक विवेक कुलश्रेष्ठ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंकुल शुक्ला, जिला सेवायोजन कार्यालय से यंग प्रोफेशनल दीपक कुमार सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बताया कि यह मेला उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इटावा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मेले में अनपढ़ पांचवी पास के लिए शैक्षिक दस्तावेज अनिवार्य नहीं था, जबकि अन्य उम्मीदवारों को अपने शैक्षिक दस्तावेज की फोटो कॉपी लाना था। ऐसे भी उम्मीदवारों को चयनित किया गया है।
*वेदव्रत गुप्ता
____
EditorFebruary 12, 2024