जनपद की 21 ग्राम पंचायत होगी टीबी मुक्त
इटावा। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद की 21 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त के लिए चिन्हित की गई की गई है। जिनके भौतिक सत्यापन हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं जिला पंचायतीराज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तीन सदस्यीय टीमों का गठन भौतिक सत्यापन हेतु किया गया है। प्रथम दिन चकरनगर की खिरीटी, कोला, बछेडी, डिंडोली, कचहरी ग्राम पंचायतों का भौतिक सत्यापन जिला पंचायतीराज अधिकारी बनवारी सिंह, डॉ. आलोक मनी व जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर निर्मल सिंह के द्वारा किया गया। द्वितीय टीम में एडीपीआरओ रोहित कुमार डॉ शोभित सिंह व डीपीसी अनस सुलेमान ने बसरेहर की आनन्दपुर, कैलामऊ, चम्पानेर व पचावली का और तृतीय टीम में राजेश सिंह सहायक विकास अधिकारी डॉ. अंकुर वीडियो, जिला अधिकारी डॉ. शिवचरण हैंब्रम द्वारा विकास खंड बढ़पुरा के ग्राम पंचायत गढैयता गढ़पुरा बमनपुर भगवतीपुर का भौतिक सत्यापन किया गया।
सत्यापन कमेटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर आवश्यक अभिलेखों की निरीक्षण परीक्षण किया और ग्राम पंचायतों में जाकर टीबी मरीजों से साक्षात्कार भी किया। 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से टीबी मुक्ति की पहल शासन स्तर से की जा रही है इसलिए यह अभियान मिशन मोड में चलाया जा रहा है। निर्मल सिंह ने बताया कि जो ग्राम पंचायत टीबी मुक्त के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं को पूरा करेंगी उन्हें विश्व टीबी दिवस 24 मार्च को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।