जसवंतनगर के 137 बेसिक स्कूलों के 260 शिक्षकों को टैबलेट्स वितरित
*आरएसएस संघचालक राम नरेश शर्मा रहे मौजूद *हाईटेक होगी बेसिक शिक्षा :बीएसए *स्कूलों में 14 रजिस्टर अब खत्म:एबीएसए
EditorFebruary 7, 2024
फोटो :- जसवंत नगर बीआरसी पर शिक्षकों को टैबलेट्स बांटते रामनरेश शर्मा। टैबलेट्स प्राप्त करने वाले शिक्षक एक साथ
________
जसवंतनगर (इटावा(।उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति उपस्थिति एवं डिजिटल अवस्थापना के उद्देश्यों को पूर्ण करने के उद्देश्यों के तहत बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र जसवंतनगर के 137 परिषदीय विद्यालयों के 260 अध्यापकों को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेट्स वितरण का यह कार्य बेसिक शिक्षा विभाग को सुव्यवस्थित और ऑनलाइन करने के उद्देश्यों के तहत खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक रामनरेश शर्मा जी, उदयराज खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, मनोज कुमार सिंह जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता ,ज्ञानेंद्र सिंह जिला समन्वयक प्रशिक्षण, लव सौरव जिला समन्वयक सांख्यिकी विशेष तौर से मौजूद थे मुख्य अतिथि रामनरेश शर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों मे व्यवस्था सुधार कर उन्हे कान्वेंट स्कूलों की तरह हाइटेक बना रही है।टैबलेट वितरण से परिषदीय विद्यालय और अधिक हाइटेक बनेंगे। इस अवसर पर मौजूद अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने कहा ने शिक्षको से कहा कि इन टैबलेट्स से प्राप्त सुविधाओ का उपयोग शिक्षण सेवाओं को बेहतर बनाने में करें। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में करें। उन्होंने बताया टैबलेट वितरण का मुख्य उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण एवं हाइटेक शिक्षा उपलब्ध कराना है ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सकलेचा नेअपने संबोधन में बताया किट टैबलेट के मिलने से प्रधानाध्यापको14 तरह के रजिस्टरों से छुटकारा प्राप्त होगा।इन्हीं टैबलेट के माध्यम से समस्त विभागीय रजिस्टर अध्यापक उपस्थिति, छात्र उपस्थित, मिड डे मील एवं विभिन्न बैठकों का लेखा जोखा आनलाइन ही दर्ज होगा।इससे गुणवत्ता शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा एवं भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा।
ब्लाक संसाधन केंद्र के लेखाकार विमल कुमार ने बताया है कि ब्लाक को प्रथम चरण हेतु 260 टैबलेटस प्राप्त हुए हैं, जिनकी मैपिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। क्रमशः अध्यापकों को टैबलेट प्रदान किये जा रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षक मधुरश्रीवास्तव, विशुन सिंह,फुरकान के अलावा अनेक प्रधानाध्यापक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एआरपी जितेंद्र यादव ने किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता
EditorFebruary 7, 2024