*इटावा-* शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से 30 वाहन, नगदी और सरकारी माल हुआ गायब।

*इटावा-*

शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाने से 30 वाहन, नगदी और सरकारी माल हुआ गायब

फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस नहीं कर पाई चोरों से अपने थाने की रक्षा।

संबंधित माल न्यायलय मे पेश किए जाने पर माल गायब होने का हुआ खुलासा।

गायब हुए वाहनों में दो दर्जन दो पहिया व आधा दर्जन चार पहिया वाहन है शामिल।

सभी गायब वाहन 207 एमबी एक्ट में किए गए थे सीज।

थाने में रखी सरकारी कैश बुक के मुताबिक 56900 रूपये भी पाए गए कम।

थाना परिसर एवं थाने में रखे माल का चार्ज होता है हेड कांस्टेबल के पास।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना अध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 409 के तहत दर्ज कराया मुकदमा।

लोगों की सुरक्षा करने वाले थाना भी नहीं रहे चोरो की हद से बाहर।

सूत्रों की माने तो इस पूरे प्रकरण मे हो सकती है किसी विभागीय कर्मचारी की संलिप्तता!!

सन 2015 से 2023 तक के माल सत्यापन में हुआ खुलासा।

सरकारी धन के गायब होने व थाना परिसर में खड़े वाहनों के गायब होने को लेकर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

 

Related Articles

Back to top button