नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा
इटावा। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक एनएल साहू ने यहां अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जनपद में संचालित हो रहीं नाबार्ड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की तथा क्षेत्र में चल रहीं विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया।
श्री साहू व नाबार्ड के ज़िला विकास प्रबंधक अरूण कुमार ने एलडीएम मयूर थेले, बडौदा यूपी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक यादराम, कृषि विभाग के उपनिदेशक आर एन सिंह, ज़िला उद्यान अधिकारी के साथ भी बैठक की और नाबार्ड के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न परियोजनाओं में तेजी लाने की बात कही। श्री साहू ने नाबार्ड की सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सुमित सिह, विनय भारद्वाज, प्रेमकुमार शाक्य, रीना पांडेय, दीपनारायण शुक्ला, विनीत चौहान से उनके द्वारा संचालित होने वाली परियोजनाओं की पूर्ण जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि वे समर्पित भाव से सेवा करते हुए परियोजनाओं को धरातल पर बेहतर रूप से क्रियान्वित करें। उन्होंने जिला सहकारी बैंक के सचिव दीपक के साथ अलग से बैठक की। उन्होंने श्री गुप्ता को बैंक का सीडी रेशियो व कुल ऋण में टर्म लोन बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक सभी पात्र पीएम किसान लाभार्थियों को केसीसी योजनांतर्गत आच्छादित करे। उन्होंने दूसरे दिन महेवा ब्लाक के बहादुरपुर धार गांव में ग्राम जल समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात की तथा फार्म तालाब का निरीक्षण किया। जलागम परियोजना की गति धीमी पाई जाने पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ड्रिप सिंचाई पद्धति बढ़ाने पर जोर दिया और दर्जन भर किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर मशीन भेंट कीं तथा चंबल बैली एफपीओ के पदाधिकारियों से मुलाकात कर मसाला निर्माण करने की मशीन भेंट की।